PM Kisan Samman Nidhi: देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से नई-नई योजनाओं का गठन किया जाता है, उन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। यह योजना भारत की एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रमुख योजना में से एक है, जिसके तहत भारत के छोटे और आर्थिक रुप से कमजोर किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम की जमीन उपलब्ध है वैसे किसानों को प्रधानमंत्री और भारत केन्द्र सरकार द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर की तरफ से ₹6000 उनके खाते में भेज दिए जाएंगे ।
इस योजना को लागू हुए पूरे 5 साल हो रहे हैं, तब से लेकर अब तक भारत में लगभग 11 करोड़ से भी अधिक किसानों को इस योजना से मदद मिली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के लिए निर्धारित राशि 6000 प्रतिवर्ष है, जोकि हर 4 महीनों में 3 किस्तों में करके 2000 रुपये उनके खाते में भुगतान किया जाता है।
PM Kisan Samman Nidhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी और भारत सरकार ने इस योजना के लिए ₹20000 करोड़ रुपया का बजट रखने का प्रावधान किसानों के लिए लागू किया था, जबकि खर्चों को देखते हुए इस योजना पर लगभग 75000 करोड सालाना खर्च आने का अनुमान था । किसानों की बढ़ती संख्या और उनकी इस योजना के प्रति दिलचस्पी देखते हुए भारत सरकार ने इसकी सालाना खर्च में बढ़ोतरी की जोकि अब 75 हजार करोड़ रुपया है। साल 2022 में इस योजना के अंतर्गत 12 किस्तों में किसानो को सहायता राशि उनके खाते में भुगतान की गई थी, जिसमें 11वीं किस्त लगभग 10 करोड़ किसानों को मिली थी और 12वीं किस्त आठ करोड़ किसानों को मिली थी।
कई किसानों ने इस योजना के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए आवेदन किया था, जिसमें कुछ किसानो को निजी कारणों की वजह से उन्हें इस योजना का लाभ ना मिला और उनके खाते में निर्धारित राशि भुगतान नहीं हो सकी। हाल में ही भारत सरकार ने किसानों की 13वी किस्त 27 फरवरी 2023 को जारी कर दिया था और लगभग 8 करोड़ किसानों की बचत खाते में राशि प्रदान कर दी गई। किसानों की 14वी किस्त 27 जुलाई 2023 को उनके खाते में भेज दी गई है।
पीएम किसान योजना के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस योजना के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित है-
- किसानों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- 2 हेक्टेयर से कम की जमीन होनी चाहिए।
- किसानों की सालाना आय 1.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- बैंक खाते का डीबीटी इनेबल होना चाहिए।
पीएम किसान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है-
- किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
- बैंक खाते का विवरण
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक अगले चरण में एक न्यू रजिस्ट्रेशन नाम से एक बटन आएगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस चरण में आपको अपना आधार नंबर सबमिट करना होगा, जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां जैसे कि- नाम, पता, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर, फोटो, इत्यादि ऑनलाइन सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवेदन सबमिट करने की बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद उनका आवेदन ब्लॉक भेज दिया जाएगा।
- अंतिम चरण में राज्य सरकार आवेदनों को सत्यापित करेगी और केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद निर्धारित राशि किसानों के बैंक खाते में आनी शुरू हो जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुई है। भारत सरकार की प्रमुख और देश परिवर्तन योजनाओं में आने वाली योजनाओं में से यह किसान सम्मान योजना ने एक अहम परिवर्तन लाया है। आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।
Rajeev Kumar